
नियमों को ताक पर रखकर वन विभाग की मिलीभगत से नगर पालिका परिषद बिल्सी ने कटवा डाले 70 से अधिक सरकारी पेड़
बिल्सी:-अरिहंत वृक्षारोपण समिति के पदाधिकारियो ने वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि क्षेत्रीय वन अधिकारी सहसवान रेंज सहसवान की पत्रांक 415 / 22-1 दिनांक 7 .3.25 के अनुसार बिल्सी के गांधी पार्क से रंजना हॉस्पिटल के मध्य खड़े हरे भरे 41 यूकेलिप्टस के पेड़ों का मूल्यांकन कर जांच कर्ता शिवम शंखधार वनरक्षक के द्वारा किया गया था एवं दिनांक 11.4.2025 को कार्यालय नगर पालिका परिषद बिल्सी के पत्रांक 10 / 2024-25 के अनुसार इस्माइल पुत्र शहजाद ग्राम सुकटिया नैथुआ तहसील बिल्सी को उपरोक्त पेड़ काटने की अनुमति प्रदान की गई है
उपरोक्त गांधी पार्क से रंजना हॉस्पिटल तक का मार्ग पीडब्ल्यूडी के अधीन है एवं वन विभाग की सहसवान रेंज के अंतर्गत ही आता है ऐसे में स्थानीय नगर पालिका परिषद बिल्सी को उपरोक्त 41 यूकेलिप्टस के पेड़ों को बिना किसी कारण व बिना किसी बाधा के कटवाने का एवं बिना किसी समाचार पत्र में नीलामी की निविदा सूचना प्रकाशित करें बोली के माध्यम से उपरोक्त पेड़ों को नीलाम करने का कोई अधिकार भी नहीं है एवं मौके पर 70 से अधिक पेड़ों का कटान किया गया है जिसमें दो सेमल दो शीशम , दो नीम के प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ भी शामिल है
विगत दिनांक 20 1.2025 को रंजना हॉस्पिटल से गांधी पार्क के मध्य श्री महेश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के आगे खड़े से सुखे सेमरगुठा के पेड़ को पत्रांक क्रमांक 2430 /22-1 बदायूं के माध्यम से इसे कटवाकर C1 के अभिलेखों में इसके प्रकाष्ठ दर्ज किए गए थे क्योकि उपरोक्त मार्ग वन विभाग के ही अधीन था ,स्थानीय नगर पालिका परिषद बिल्सी के पास शाशन स्तर से उनकी सीमा विस्तार को लेकर कोई शासनादेश नहीं है उन्होंने अपने ही निजी स्तर से अधिशाशी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिल्सी द्वारा एक प्रमाण पत्र जो इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि उपरोक्त स्थान नगर पालिका की सीमा में है या नहीं ,उसको संकलन कर फर्जी तरीके से इन पेड़ों को अवैध रूप से कटवा लिया गया है जो कि नियम विरुद्ध है उपरोक्त मामले की गहनता से जांच कराकर पर्यावरण हित में जाँच कराई जाए व काटे गए पेड़ों के स्थान पर अति शीघ्र नए पौधों का रोपण करने एवं उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गॉर्ड आदि की भी व्यवस्था कराने की मांग की है
जिला संवाददाता विवेक चौहान