A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

दीवार काटकर नकदी समेत डेढ़ लाख की चोरी

दीवार काटकर नकदी समेत डेढ़ लाख की चोरी


पास ही के खेत मे पड़े मिले बक्शे
बिल्सी
थाना क्षेत्र के ग्राम सिरतोल में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर पीछे से नकब लगाकर दीवार काट ली और रात में ही घर मे रखा सारा सामान उठाकर खेत मे ले गए।जहाँ उन्होंने सारा सामान निकालकर खाली बक्शे वहीं खेत मे फेंक गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने गहनता से जांच की और मामले की जांच में जुट गई।पीड़ित आकाश ने बताया कि वह पंजाब में रहकर मेहनत मजदूरी करता है वहां से मजदूरी के रुपये इकट्ठा करके अपने गांव आया और उन पैसों से अपनी पत्नी के बेहटा गुसाईं में रखे गिरमी रखे आभूषणों को छुड़ाया।सभी आभूषण सहित नकदी चोरी हो गए।सरोज ने बताया कि वह देवी मां की जात को गयी हुई थी।उनका बेटा और बहू घर के बाहर सो रहे थे,रात में चोरो ने घर के पीछे से दीवार काट ली और बच्चों के बहु के सभी आभूषण सहित अड़तीस हज़ार की नकदी चुरा ले गए।जब सुबह उठे तब सारा सामान फैला देखा तो होश उड़ गए,पुलिस को सूचना दी गयी, पास ही खेत मे खाली बक्शे पड़े मिले ,पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच की और दीवार को बंद करवा दिया।पीड़ित की मां ने बिल्सी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कोई सुनवाई नही कर रही है।उप निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मोहर्रम को लेकर कुछ व्यस्तता चल रही थी,जांच की जा रही है।जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।

जिला संवाददाता विवेक चौहान

Back to top button
error: Content is protected !!