A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जे डी की अध्यक्षता में प्रधानाचार्यों की बैठक संपन्न।

शैक्षिक पंचांग के अनुरूप शिक्षण कार्य कराए सुनिश्चित: जे डी

 

माध्यमिक विद्यालयो में आयोजित होने वाले जनपदीय,मंडलीय,प्रदेशीय खेल कूद की बनी कार्ययोजना

सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_

जनपद में संचालित समस्त माध्यमिक विद्यालयो राजकीय, सहायता प्राप्त, स्व वित्त पोषित विद्यालयों में शैक्षिक सत्र वर्ष 2025..26 के शैक्षणिक गतिविधियों को शैक्षिक पंचांग में निर्गत समय सारिणी के अनुरूप कराए जाने हेतु संयुक्त शिक्षा निदेशक उदयभान की अध्यक्षता में डायट सभाकक्ष में प्रधानाचार्य गणों की बैठक की गई।

संयुक्त शिक्षा निदेशक ने सभी विद्यालयों में अधिक से अधिक छात्र छात्राओं के प्रवेश पर जोर देते हुए कहा कि सभी प्रधानाचार्य अपने आस पास के कक्षा 08 पास उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का शत प्रतिशत नामांकन करने हेतु अभिभावकों से संपर्क स्थापित करें, साथ ही जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक से मिलकर उनकी सूची से मिलान करें कि कोई भी 08 उत्तीर्ण विद्यार्थी कक्षा 09 में प्रवेश लेने से वंचित न होने पाए। साथ ही कक्षा 09/11 के पंजीकरण कार्य को भी अभी से शुरू करने के लिए निर्देश दिया।

जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने कहा कि कक्षा 09 के पंजीकरण में यूं डायस पेन नंबर अनिवार्य कर दिया गया है, साथ ही पंजीकरण में कक्षा 08 उत्तीर्ण टीसी को भी स्कैन करके लगाना अनिवार्य किया गया है।

यदि किसी कारण वश किसी छात्र छात्रा का पेन नंबर नहीं एलाट हुआ है तो संबंधित ब्लाक के बी आर सी कार्यालय से संपर्क कर नंबर प्राप्त करें। अनुसूचित जनजाति के बालिकाओं के लिए सायकिल बैग हेतु कक्षा 06/09/11 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का 15 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कराना सुनिश्चित करें।09 अगस्त को बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए वन विभाग से पौधों को प्राप्त कर लें, और एक पेड़ मां के नाम का पौध रोपण कार्य संपन्न कराए।

इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार, डीसी अरविंद चौहान,प्रधानाचार्य डा बृजेश सिंह, रितिका श्रीवास्त, बंदना सिंह, उमाकांत मिश्र, उमाकांत शुक्ल, ऋषिकेश पाठक, बुलबुल मिश्र, सतीश सिंह, सरोज सिंह,शैलेन्द्र चौबे, ऊषा सिंह, डा रंजना शुक्ला, हरिशंकर मिश्र, विनोद जायसवाल, अरविंद सिंह, कालिंदी यादव, अरुण मिश्रा, रामलाल सिंह, रमाकांत कुशवाहा सहित सैकड़ों प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!