A2Z सभी खबर सभी जिले की

राम जानकी मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली मंदिर में बैठे श्रद्धालु बाल बाल बचे

पूरे गांव के विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त

माधौगढ़ ,जालौन। माधौगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम हैदलपुरा में राम जानकी मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का पूरा गुंबद सहित मंदिर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार माधौगढ़ नगर के समीप ग्राम हैदलपुरा में ठाकुर सुंदर सिंह द्वारा निर्मित कराए गए लगभग 125 वर्ष पुराना राम जानकी का मंदिर है जिसकी विधिवत् पूजा अर्चना आरती सियाराम दुबे पुजारी करते हैं । नित्य की भांति शुक्रवार की शाम करीब 8:30 बजे अन्य गांव वालों के साथ मिलकर पुजारी सियाराम दुबे पूजा आरती कर रहे थी उसे समय अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ पानी बरसने लगा। पूजा आरती संपन्न कर गांव के सभी लोग बर्षा बंद होने के इंतजार में मंदिर के बरामदे में ही बैठे थे तभी अचानक धमाके की तेज आवाज के साथ मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी जिससे मंदिर का गुंबद एवं मंदिर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई । जिस समय बिजली गिरी उसे समय गांव में विद्युत सप्लाई जारी थी अतः आकाशीय बिजली का करंट विद्युत तारों के माध्यम से गांव में सभी के घरों में प्रवाहित होगया जिस कारण बड़ी मात्रा में गांव भर के विद्युत उपकरण बल्ब, टीवी,फ्रिज ,कूलर आदि फुंक गए ।घटना के समय मंदिर में बैठे हुए लोग इतने भयभीत हो गए कि वह चीखने चिल्लाते बरसते पानी में ही मंदिर से भाग खड़े हुए । किसी प्रकार की जनहानि ना होना गांव के लोग भगवान के द्वारा किया गया चमत्कार मानते हैं इससे गांव में संतोष व्याप्त है ।
उक्त घटना की सूचना ग्राम प्रधान शिवराज सिंह चौहान द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है । क्षेत्रीय लेखपाल निशा यादव ने घटनास्थल पर जाकर गांव में हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके सक्षम अधिकारियों को सौंप दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!