A2Z सभी खबर सभी जिले की

बिहार बिभूति की पुण्यतिथि मनाई गईं l

बिहार विभूति की पुण्यतिथि समारोह मनाई गई।
टिकारी। प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में बिहार के प्रथम उपमुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह की पुण्यतिथि समारोह श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं ने उनके तैलीयचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सह पूर्व जिला पार्षद सतेन्द्र नारायण ने की एवं संचालन बृजमोहन शर्मा ने किया। श्री नारायण ने कहा कि,अनुग्रह बाबू ने देश की आजादी और बिहार के विकास में अहम भूमिका निभाई थी।वे आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनका सादा जीवन, उच्च विचार और प्रशासनिक क्षमता ने उन्हें “बिहार विभूति” की उपाधि दिलाई। इस कार्यक्रम में मिथलेश सिंह, विमलेश शर्मा, विनय पासवान,नीरज कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!