
महिला सशक्तिकरण को मिला नया नेतृत्व – मालती चौहान बनीं राष्ट्रीय सचिव
भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र की महिला सभा को नया नेतृत्व मिल गया है। संगठन ने श्रीमती मालती चौहान को राष्ट्रीय सचिव, महिला सभा के पद पर नियुक्त किया है। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनी माधव ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा –
“संगठन को आप जैसे ऊर्जावान और समर्पित नेतृत्व की आवश्यकता थी। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
उन्होंने “जय जवान, जय किसान” का नारा देते हुए संगठन को एकजुट होकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने का संदेश दिया।
संगठन में इस नियुक्ति से उत्साह का माहौल है और उम्मीद जताई जा रही है कि मालती चौहान अपने कार्यों से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा देंगी।