A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

धूमधाम से मनाया गया श्री महाकाली माता मंदिर का श्रृगारोत्सव

शाहगंज ,
नगर के श्रीरामपुर गल्ला मंडी स्थित श्री महाकाली माता मंदिर में गुरुवार व शुक्रवार को 12वां पुनर्स्थापना दिवस एवं श्रृंगार महोत्सव अत्यंत श्रद्धा व भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ, विशाल भंडारे और भक्ति जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत बृहस्पतिवार को अखंड रामायण पाठ से हुई, जिसका समापन शुक्रवार अपराह्न पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान बारिश में भीगते हुए भी दर्जनों भक्तों ने यज्ञ मंडप में पूर्णाहुति अर्पित की। श्रद्धालुओं ने महाकाली माता की आरती की और पूरे क्षेत्र में “जय माता दी” के जयकारे गूंजते रहे।

शाम होते ही मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का शुभारंभ हुआ, जिसमें देर रात तक हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही, स्थानीय मां दुर्गाजी जागरण ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किए गए भजन-कीर्तन ने वातावरण भक्तिमय बना दिया। कलाकारों की भक्ति संगीतमयी प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बर्फ से निर्मित बाबा बर्फानी शिवलिंग रहा, जिसकी दिव्यता को देखने श्रद्धालु देर रात तक उमड़ते रहे। मंदिर की भव्य सजावट और आलोकमय वातावरण ने श्रद्धालुओं के मन को छू लिया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी, सभासद अर्पित जायसवाल, समाजसेवी धीरज जायसवाल समेत अनेक गणमान्य जनों ने माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद अग्रहरि, मायाशंकर यादव, सिकंदर साहू, मनोज जायसवाल, सूरजमल सेठ, दिवाकर, शुभम मोदनवाल, नीरज अग्रहरि आदि का विशेष योगदान रहा।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!