नीमच।मनासा नीमच रोड पर रविवार शाम 7.30 बजे करीब सावन और जवासा के बीच बस और पिकअप वाहन की जोरदार भीषण टक्कर हो गई हादसे में बस में सवार 2 लोग गंभीर घायल हो गए वही अन्य लोगों को हल्की चोटे आई ।मिली जानकारी अनुसार जय श्री बस कोटा से प्रतापगढ़ चलने वाली बस और लहसुन से भरी पिकअप वाहन की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई ।हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क पर कांच बिखर गए वही पिकअप में भरी लहसुन सड़क पर बिखर गई ।सूचना मिलते ही मनासा जननी 108 एंबुलेंस पायलेट राहुल कछावा मौके पर पहुंचे और दो गंभीर घायल को उपचार के लिए नजदीकी मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे वही मौके पर अन्य एम्बुलेंस भी पहुंच गई ।हादसे के दौरान उत्तम पिता हरि यादव निवासी बिहार उम्र 47 वर्ष के सिर में बस का कांच घुस गया है जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया,वही अनीश पिता संजय 23 वर्ष को भी गंभीर चोटे आई ।दोनों घायलों का मनासा शासकीय अस्पताल में उपचार किया गया जिसके बाद गंभीर घायल उत्तम यादव को जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया ।