A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकबोकारोमनोरंजनमौसममौसम और स्वास्थ्यराजनीति और प्रशासनरामगढ़लाइफस्टाइलसरायकेला

श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में शांति पूर्वक मोहर्रम का जुलूस निकाला गया

श्री बंशीधर नगरः अनुमंडल मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को मुहर्रम के पहलाम का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगरः अनुमंडल मुख्यालय एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को मुहर्रम के पहलाम का जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया। नगर पंचायत क्षेत्र के विशुनपुर, नगर उंटारी, चेचरिया, कथयन, कोइन्दी, नरही, हुलहुला खुर्द, कुशदण्ड, जंगीपुर सोनबरसा, बरडीहा, बम्बा सहित कई गांवों में पारंपरिक रूप से छोटकी चौकी का जुलूस निकाला गया।जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए या अली. या हुसैन और कर्बला दूर है,

जाना जरूर है जैसे नारे लगाए। कई स्थानों पर फातिहा खानी की गई।मुख्य जुलूस विशुनपुर कर्बला मैदान से निकलकर मुख्य बाजार, सूर्य मंदिर परिसर, नगरगढ़, सब्जी बाजार होते हुए बस स्टैंड पहुंचा। वहां से ताजिया कर्बला की ओर रवाना हुआ। जुलूस में युवाओं ने लाठी, तलवार आदि से करतब दिखाए। इस्लामिक झंडों के साथ तिरंगा झंडा भी शामिल था।जुलूस में विधायक अनंत प्रताप देव, जिप अध्यक्ष शांति देवी, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहीर अंसारी, झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि मोहर्रम कुर्बानी, धैर्य और सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।जिप अध्यक्ष ने कहा कि त्योहार आपसी सौहार्द का संदेश देते हैं। झामुमो नेता ताहीर अंसारी ने इसे इंसानियत और धर्म की रक्षा का प्रतीक बताया। दीपक प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा की जनता आपसी भाईचारे की डोर से बंधी है।जुलूस की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे का उपयोग किया गया। एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह और थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने क्षेत्र का भ्रमण किया। जगह-जगह शरबत और पानी की स्टॉल लगाई गई थी।

कधवन पंचायत मुखिया फिरदौस संसारी BDC फतेमोहम्मदद कोल्झिकी पंचायत BDC रवीन्द्र राम फिरदौस संसारी कधवन सदर गुलजार अंसारी कोइन्दी सदर लालमहम्मद अंसारी   बरडीहा गांव में मुश्ताक अहमद शेख, राकिब अनवर, वकील अहमद, फिरोज अहमद, मुखिया उषा देवी, अनुराग सोनी, डॉ. रिजवान अहमद, डॉ. ताहीर हुसैन, हैसियत अंसारी, राहत हुसैन, उस्मान अंसारी, रईस, साजिद रजा, खुर्शीद, तौहिद, परवेज, इमरान, सद्दाम, शमशेर, दिलशाद, नवाब, नौसाद, डब्लू, मकसूद, रासिब, अफरोज, खालिद, गुलाम, अप्पू, नेहाल, शेरदिल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!