उत्तर प्रदेशकुशीनगर

फर्जी एनएसजी कमांडो बनकर कर रहा था ठगी, तरेया थाना क्षेत्र का युवक लखनऊ में गिरफ्तार

कुशीनगर।थाना तरेया सुजान क्षेत्र के एक युवक द्वारा फर्जी एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) कमांडो बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है। युवक को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान रंजन कुमार के रूप में हुई है, जो काफी समय से खुद को एनएसजी का कमांडो बताकर लोगों को भ्रमित कर रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रंजन कुमार वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर सक्रिय था और खुद को उच्च सुरक्षा एजेंसी से जुड़ा अधिकारी बताकर लोगों को प्रभावित करता था। शक होने पर लखनऊ पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच में खुलासा हुआ कि उसका सुरक्षा बलों से कोई संबंध नहीं है। उसके खिलाफ फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और सरकारी पद का दुरुपयोग करने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस सनसनीखेज गिरफ्तारी के बाद तरेया क्षेत्र में भी चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि रंजन कुमार ने अपने फर्जी पहचान के दम पर कई जगहों पर लाभ लेने की कोशिश की थी। स्थानीय पुलिस अब लखनऊ पुलिस से आधिकारिक रिपोर्ट मिलने के बाद क्षेत्र में युवक की गतिविधियों की गहन जांच करेगी।

एसएचओ तरेया सुजान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। यदि युवक ने किसी से पैसे या अन्य लाभ प्राप्त किए हैं, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!