
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०)
प्रेस नोट*
मोदी जी विकास पथ पर अग्रसर गयाजी के विकास को लेकर लगेंगे पंख,2025 तक गया जी में एक लाख करोड़ की योजनाओं की होगी शुरुआत-केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी
ज्ञान और मोक्ष की धरती गयाजी के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने क्षेत्रीय विकास के अपने संकल्प को दोहराया है। श्री मांझी ने कहा है कि गयाजी का किस प्रकार चहुंमुखी विकास हो इसे लगातार सुनिश्चित किया जा रहा है। औद्योगिक विकास के साथ–साथ गयाजी किस प्रकार रोजगार सृजन में अग्रणी बने यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गयाजी के डोभी प्रखंड में बिहार का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत बन रहे इस समेकित विनिर्माण क्लस्टर (IMC) से 16524 करोड़ रुपये निवेश और 1.09 लाख रोजगार की उम्मीद है।
केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने कहा कि इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 1670 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का ये प्रोजक्ट राष्ट्रीय स्तर पर 5 राज्यों से जुड़ा हुआ है। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के अंतर्गत ही आईएमसी गया का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें एग्रो और खाद्य प्रसंस्करण, रेडीमेड गार्मेट और टेक्निकल इंडस्ट्री (ऑटो पार्ट्स, स्टील आधारित उत्पाद, एयरोस्पेश एवं डिफेंस, भवन सामाग्री, फर्नीचर एवं हैंडलूम और हैंडिक्रॉफ्ट) से जुड़े उद्योगों को यहां विकसित कराए जाने की योजना है।
केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गयाजी धार्मिक केंद्र भी है इसीलिए यहां स्थित विष्णुपद और महाबोधि मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के जैसा विकसित किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 के केंदीय बजट में इसकी घोषणा भी थी। विष्णुपद स्थित मानपुर पुल से बोधगया मोचरीम गांव तक कॉरिडोर के तहत फोरलेन सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क के निर्माण से अब विष्णुपद से बोधगया की दूरी महज 10 मिनट में तय की हो पाएगी। श्री मांझी ने कहा कि फिलहाल जाम के कारण श्रद्धालुओं को विष्णुपद से बोधगया जाने में 30 मिनट का समय लग जाता है। गयाजी भगवान विष्णु की नगरी है और मोक्ष की प्राप्ति को लेकर देश विदेश से लोग यहां आते हैं और अपने पितरों का पिंडदान करते हैं।
गयाजी में विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर के निर्माण इसका पूर्व विकास होगा। पर्यटन से रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। कॉरिडोर के तहत विष्णुपद मंदिर में पाथ-वे सह शेड भवन, संरचना एवं मंदिर के लिए वैकल्पिक पहुंच पथ और बस पड़ाव का निर्माण किया जाना है। इसके निर्माण में कुल 61.96 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गयाजी विकास के नए आयाम को गढ़े इसके लिए नए प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया जा रहा है। गयाजी में बिहार का पहला टेक्नोलॉजी सेंटर बनाने का निर्णय लिया जा चुका है। हमारे MSME मंत्रालय ने गया में 125 करोड़ की लागत से टेक्नोलॉजी सेंटर खोलने की अनुमति दे दी है। जमीन चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जल्द ही सेंटर का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
श्री मांझी ने कहा कि गयाजी में एक आदर्श कला ग्राम बनाने का प्रस्ताव भी है। इसका उद्देश्य कलाकारों, शिल्पकारों और सांस्कृतिक प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है। यह कला ग्राम बोधगया के पास बनेगा और इसमें स्थानीय कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल पाएगा।
श्री मांझी ने बताया कि हमारे मंत्रालय के अंतर्गत खादी ग्रामोद्योग आयोग के तहत आगामी एक महीने में गया जी के बोधगया में खादी एक्सपिडेंशन सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है जहाँ यह लक्ष्य रखा गया है कि इसके माध्यम से हर हुनरमंद को काम मिले इसके लिए मेरे कार्यालय के लोग जी जान से लगें हैं यह बिहार का पहला मॉडल एक्सपिडेंशल सेंटर होगा।
जीतन राम मांझी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के समय मोदी जी ने गया जी के लोगों को जो वादा किया था वह अब पुरा होता दिखाई दे रहा है।उनका विजन है कि इस वर्ष के अंत तक गया जी में लगभग एक लाख करोड की योजना दी जाए और उसे सीमित समय में पुरा भी कर लिया जाए जिसके तहत कई योजनाओं में तेज़ी से काम भी शुरू हो गया है।
आपका
नारायण प्रसाद मांझी
जिला अध्यक्ष, गया
हम(से)
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़