
बहेरा मे मुहर्रम मेला सह लाठी खेल प्रतियोगिता आज।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के बहेरा गांव में आज मुहर्रम के मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम सद्भावना मेला सह लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसकी सारी तैयारी पुरी कर ली गई है।आयोजन स्थल पर भव्य पंडाल और स्टेज का निर्माण कराया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मुहर्रम समिति के अध्यक्ष कासिम उर्फ मुन्ना ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार,पिपरवार जीएम संजीव कुमार,अशोका पीओ जेके सिंह,टंडवा बीडीओ देवलाल उरांव,इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी, पिपरवार थाना प्रभारी अभय कुमार,झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन कुमारी सिंह,टंडवा प्रमुख रीना कुमारी सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।