A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नगर पालिका बिल्सी के सफाई कर्मचारियों के अपनी मांगों को लेकर किया हड़ताल

बदायूं बिल्सी: नगर पालिका परिषद बिल्सी के सफाई कर्मचारी सोमवार सुबह अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर काम बंद हड़ताल पर बैठ गए। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रीतम बाबू के नेतृत्व में पालिका के सभी 110 सफाई कर्मचारी सुबह 7 बजे पालिका कार्यालय ग्राउंड में एकत्र हो गए, और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे।कर्मचारियों का कहना था कि वर्ष 2016 से अब तक उन्हें ठंडी और गर्म वर्दी का वितरण नहीं किया गया है, साथ ही पीएफ जैसी बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक सफाई का काम नहीं करेंग। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष 10 सूत्रीय मांगों को बताया कि इन मांगों को पूरा होना चाहिए।यदि ये मांगे पूरी नहीं होती है तो सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बैठे रहेंगे ,
मौके पर पहुंचे पालिका अध्यक्ष पति के आश्वासन देने पर दोपहर में काम पर लौटे ।

कुछ समय के लिए पालिका क्षेत्र में हुई गंदगी को देख लोगो में चिंता दिखने लगी थी।

सुबह से शहर के प्रमुख मोहल्लों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई कार्य ठप हो गया, जिससे कई जगहों पर कूड़े के ढेर लग गए और नागरिकों में चिंता का माहौल दिखा।

पालिका अध्यक्ष पति ओमप्रकाश सागर ने सभी कर्मचारियों को समझाते हुए आश्वाशन दिया कि आपकी मांगे जल्द पूरी कराएंगे,
और पालिका अध्यक्षा ज्ञानदेवी सागर के पति ओमप्रकाश सागर स्वयं मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन को खत्म कराया , सभी सफाई कर्मचारी काम पर लौट आए और नगर में पुनः सफाई कार्य शुरू हुआ।वहीं आमजनों का कहना है कि नगर की सफाई व्यवस्था पर असर डालने वाली ऐसी घटनाओं पर नगर प्रशासन को समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि आम जनता को असुविधा न हो।

सफाई कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगें —
गर्मी और सर्दी की वर्दी का वितरण
पीएफ की समय पर कटौती और जमा
नियमित कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों का समाधान
संविदा कर्मियों के स्थायीकरण की प्रक्रिया
नियमित मेडिकल जांच और सुरक्षा किट की व्यवस्था
सफाई कर्मियों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना
संघ अध्यक्ष का बयान
संघ अध्यक्ष प्रीतम ने कहा, “हम सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं। कई वर्षों से वर्दी नहीं मिली, पीएफ नहीं कट रहा। हमने पहले भी ज्ञापन दिए लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला। अध्यक्ष पति ने 15 दिन का समय मांगा है, अगर इस बार भी वादा पूरा नहीं हुआ तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।”हड़ताल के दौरान वीरपाल, गीता रानी, अभिषेक, बबीता, नीरज बाबू, कमल समेत सभी 110 सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

जिला संवाददाता विवेक चौहान

Back to top button
error: Content is protected !!