
सरकारी संपत्ति की करें हिफाजत : समीर गुप्ता
मानव अधिकार संगठन आफ इंडिया के सिटी सचिव, पू.सत्यरथ ब्यूरो चीफ, डिस्ट्रिक्ट हेड ,संपादक नटववडस और पूर्व वरिष्ठ अधिकारी एडीबी पंजाब समीर गुप्ता ने आमजन को अपील करते हुए कहा है कि उन्हें अपने आसपास सरकारी संपत्ति को कभी भी नुकसान नही पहुंचाना चाहिए। कई बार देखा जाता है कि लोग जाने-अनजाने सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाते हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि इस संपत्ति को देश के आमजन से प्राप्त किए टैक्स से ही बनाया जाता है। यानी यह प्रापर्टी हम सभी की है और इसको नुकसान पहुंचाना स्वयं को नुक़सान करने जैसा है।