
वांछित अभियुक्त कुलदीप गिरफ्तार, थाना एका पुलिस को मिली सफलता
फिरोजाबाद, 07 जुलाई
जनपद फिरोजाबाद की थाना एका पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वांछित अभियुक्त कुलदीप पुत्र श्रीनिवास उर्फ मास्टर निवासी ग्राम नगला झम्मन, थाना एका को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के खिलाफ थाना एका में मुकदमा संख्या 127/25 धारा 137(2), 87 बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
इस गिरफ्तारी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जसराना/सिरसागंज के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। पुलिस टीम ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सतत प्रयास किए और सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।