
भिलाई-दुर्ग। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कबीर धाम कलेक्टर के द्वारा कर्मचारियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में मुख्य मंत्री के नाम सोमवार को भोजन अवकाश में दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
विगत दिनों कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा के द्वारा कर्मचारियों के स्वाभिमान पर आघात करने वाले दुर्व्यवहार के खिलाफ रोष प्रगट करते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, गृहमंत्री, राजस्व मंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम विरोध ज्ञापन सौंपा और कबीरधाम कलेक्टर के विरुद्ध सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार एवं अपमानजनक कृत्य के लिए उनको हटाने निष्पक्ष जांच की मांग की।
ज्ञापन सौपने वालों में छ. ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभागीय संयोजक राजेश चटर्जी, जिला संयोजक विजय लहरे. प्रवक्ता अनुरूप साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान, संभागाध्यक्ष मनीष तिवारी, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप यादव, शिवदयाल घृतलहरे, राकेश साहू, चंचल द्विवेदी, मोतीराम खिलाडी, वामेन्द्र अमृत, निर्मला रात्रे सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल रहे।