A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेबिहार

ताजिया को लेकर घंटो बाधित रही बिजली, किसान सहित आम जनता रहे परेशान

ताजिया को लेकर घंटो बाधित रही बिजली, किसान सहित आम जनता रहे परेशान

गडहनी। नगर पंचायत गडहनी सहित प्रखण्ड क्षेत्र के गांवो मे मुहर्रम के अवसर पर निकाली गई ताजिया को लेकर लगभग आठ घंटा से उपर विद्युत आपूर्ति बाधित रही।इससे किसानो सहित आम जनता को भी परेशानी उठानी पडी।किसानो व ग्रामीण जनता द्वारा बताया गया कि धान रोपनी का समय चल रहा है।नहर मे पानी आता नही है, क्षेत्र के किसान मोटर पम्पसेट पर निर्भर हैं।ऐसे मे आठ दस घंटे लगातार बिजली गायब रहने से खेती पर असर पडता है।ग्रामीणो का कहना है कि बिजली विभाग के द्वारा अक्सर पर्व त्योहारो पर बिजली काट दी जाती है जिससे घरेलू कार्य सहित अन्य सभी कार्य प्रभावित हो जाती है।

Back to top button
error: Content is protected !!