उत्तर प्रदेश

शिक्षकों को दिया गया संचारी रोग से बचाव का प्रशिक्षण

बलिया-बैरिया।बी आर सी बैरिया में संचारी रोगों को रोकने के शिक्षकों का प्रशिक्षण दिया गया और रोगों से बचाव और लक्षण की जानकारी दी गई। उपस्थित अध्यापकों को संचारी रोगों डायरिया कालाजार टी बी एवं साफ सफाई व बचाव के लिए जागरूक किया गया।सहायक शोध अधिकारी ने बताया कि हर बुखार खतरनाक हो सकता है ,बुखार के कारण क्या है, बुखार होने पर क्या करें क्या न करें के विषय में जागरूकता सहित शौचालय प्रयोग व स्वच्छ पानी पीने के बारे में बताया गया।साथ ही आसपास साफ सफाई, जल जमाव न हो, मच्छरदानी का प्रयोग,पूरे आस्तीन के कपड़े पहने व शौच के बाद तथा खाना खाने के पहले साबुन से हाथ धोने की जानकारी शिक्षक बच्चों को देंगे।कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी के साथ ही भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!