A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

हरियालो राजस्थान,एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।

हरियालो राजस्थान,एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन।
पेड़-पौधे न केवल हमारे जीवन के लिए अनमोल हैं,अपितु इन्हीं से धरती और हम सबका जीवन भी समृद्ध है।(एसडीएम रोहट)
जोधपुर पाली राष्ट्रीय राजमार्ग सार्वजनिक निर्माण विभाग पाली के संयुक्त तत्वाधान मे आज सोमवार को हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम के तहत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी रोहट पुरन कुमार की उपस्थित में आयोजित किया। इस मौके पर पूरन कुमार ने आम जन को पर्यावरण का महत्व समझाते हुए सामाजिक जबाबदारीयों से अवगत कराया, साथ ही बहुतायत मात्रा मे पीपल, बरगद, आम, जामुन व नीम के पौधों के वृक्षारोपण करने की अपील की। सीएसआर मैनेजर फिरोज़ ख़ान ने कहा कि इस वर्षा ऋतु में बहुतायत मात्रा मे वृक्षारोपण करे, जिससे पृथ्वी पर हो रहे संरक्षण की रोक थाम की जा सके। साथ ही कहा कि जो फल हम आज खा रहे है या उसकी छांव ले रहे हैं वो हमने नही लगाए तो क्या हमारा फर्ज नही है कि हम अपने आने वाली पीढी के उपयोग के लिए फूलदार फलदार वृक्ष लगाए। पेड़-पौधे न केवल हमारे जीवन के लिए अनमोल हैं,अपितु इन्हीं से धरती और हम सबका जीवन भी समृद्ध है।कार्यक्रम के दौरान अन्य लोगों ने भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधा रोपण के साथ पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ ग्रहण किया। इस मौके पर सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
दिनांक 07/07/2025

oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
Back to top button
error: Content is protected !!