A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिला पदाधिकारी गया ने समहरनालाय स्थित सभाकच्छ मे जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के sath😁आपसी समन्वय सम्बंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक किया l

गया, 07 जुलाई 2025, जिला पदाधिकारी गया शशांक शुंभकर ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में ज़िला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ आपसी समन्वयन संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक किया।
ज़िला पदाधिकारी गया द्वारा जिला नीलाम पत्र वाद , जिला स्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदन, सी पी ग्राम, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों, सीएम डैश बोर्ड में आये मामलों का निवारण, माननीय उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों, सूचना का अधिकार, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की बारी बारी से समीक्षा की गई।
ज़िला पदाधिकारी के दैनिक जनता दरबार एवं हर शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार मे आने वाले मामलों को संबंधित विभाग को निराकरण हेतु भेजा जा रहा है, आवेदनों को देख कर मामलों का उचित निराकरण/ समाधान करवाये, आवेदक काफी उम्मीद लगाकर आते हैं। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में आने वाले मामलों में से 100 की संख्या में आवेदन को फ़िल्टर किया गया है, जिसका निराकरण अतिशीघ्र कराने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जनता दरबार एवं जिला स्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की निष्पादन की समीक्षा के क्रम में लंबित मामलों को उचित समाधान करवाने का निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय से निष्पादन करना सुनिश्चित करें । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक का परिणाम नजर आनी चाहिए एवं लंबित मामलों को हर हाल में *शून्य करें।
उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य करे । इसमें थोड़ी भी शिथिलता या लापरवाही बरदाश्त नही की जाएगी। समीक्षा के क्रम में सिडब्लूजेसी एमजेसी के मामलों में समय पर शपथ पत्र दायर करवाने को कहा है।
ई- कंप्लायंस डैशबोर्ड के समीक्षा के दौरान जिला भूअर्जन कार्यालय के 19 मामले लंबित पाए गए हैं। जिला पदाधिकारी ने भूअर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिला पदाधिकारी के जनता दरबार एवं ई- कंप्लायंस डैशबोर्ड में भूअर्जन के मामलों को तेजी से निपटारा करें।
केंद्र सरकार संबंधित पोर्टल सीपी ग्राम में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा में आवेदनों का निष्पादन अच्छी रहने पर डीएम ने खुसी जाहिर किया है।
डॉ० अम्वेदकर समग्र विकास अभियान की समीक्षा में डीएम ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण अभियान है, इसमे 22 प्रकार की योजनाएं हैं, जिसे हर टोले के हर व्यक्ति तक लाभ पहुचाने में मदद करे। शिविर में आने वाले सभी आवेदनों को निष्पादित करे। बताया गया कि राशन कार्ड संबंधित 6 हजार से अधिक आवेदनों को निबटारा किया गया है। औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिल संबंधित 3813 में से 2684 बच्चो को नामांकन करवाया गया है, शेष बच्चो को तेजी से नामांकन करवाने का निर्देश दिए गए है। इसके पश्चात आगनवाड़ी केंद्रों में बच्चो का नामांकन, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा कार्यक्रम, ई- श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड निर्माण, आवास योजना का लाभ, बास भूमि/ बासगीत पर्चा, सामाजिक सुरक्षा, बुनियाद केंद्र, हर घर नल जल, मनरेगा जॉब कार्ड, बिजली कनेक्शन इत्यादि के आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा किया गया।
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की समीक्षा में जिला सांख्यकी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रमाण पत्र निर्गत करने में कोई देरी न करे।
महिला संवाद की समीक्षा में बताया गया कि महिला संवाद में बड़ी संख्या में लोगो की आकांक्षाएं को प्राप्त किया गया है। जिसमे 6538 की संख्या में उनकी आकांक्षाएं के एवज में काम शुरू किए गए हैं। 7825 कि संख्या में आकांक्षाएं को प्राप्त करते हुए पूर्ण किया गया है। जिला पदाधिकारी ने महिला संवाद के दौरान प्राप्त होने वाले आकांक्षाओं में विशेष कर पेयजल की समस्या, बिजली विभाग में ट्रांसफार्मर या बिजली के पोल लगाने संबंधित आकांक्षाएं, राशन कार्ड बनाने, आहार पोखर का जीर्णोद्धार इत्यादि की आकांक्षाओं में तेजी से पूर्ण करवाने को कहा है।
नीलाम पत्र वादों की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियो को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी बड़े राशि वाले कम से कम पाँच मामले का चयन कर उसका निष्पादन करे। इसके अलावा सबसे पुराने मामलों का लिस्ट निकाल कर, उन मामलों को भी प्रार्थमिकता पर निदान करे।
बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, वरीय उप समाहर्ता गण, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, ज़िला परिवहन पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं अभियंता गण उपस्थित थे।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!