A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बिल्सी के मैन मार्केट में टीटू जैन के युवा पुत्र का निधन

बिल्सी के मैन मार्केट में टीटू जैन के युवा पुत्र का निधन

 

बिल्सी के मैन मार्केट में टीटू जैन के युवा पुत्र का निधन

बदायूं बिल्सी : नगर में आज सुबह का समय अत्यंत दुखद और शोकपूर्ण रहा। जैन समाज के प्रमुख और समाजसेवी मृगांक कुमार जैन उर्फ टीटू के इकलौते पुत्र विक्की जैन (20 वर्ष) का आज प्रातः अचानक निधन हो गया। विक्की काफी समय से किडनी संबंधी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और मुरादाबाद में सप्ताह में दो बार डायलिसिस कराया करते थे।

डायलिसिस के लिए घर से निकलने की तैयारी थी, अचानक बिगड़ा स्वास्थ्य
परिजनों के अनुसार, शनिवार सुबह विक्की को डायलिसिस के लिए मुरादाबाद ले जाने की तैयारियाँ चल रही थीं। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और परिजन कुछ समझ पाते, इससे पहले ही उसने अंतिम सांस ली। इस खबर से पूरा परिवार सदमे में है और नगर में शोक की लहर दौड़ गई है।

युवा मृतक के चाचा अनूप जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्की काफी लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहा था। उसका परिवार को एक साथ छोड़ के चला जाना बहुत दुखद है।

बिल्सी के सुधीर सोमानी ,चंद्रसेन महेश्वरी,शरद जैन,अनूप जैन,बिट्टू जैन ,राहुल जैन,नीरेश महेश्वरी,दीपक चौहान,ममता शाक्य,उमेंद्र गुप्ता,मनोज जैन आदि लोगों ने गहरा दुःख जताया और शोक संवेदना दी।

जिला संवाददाता विवेक चौहान

Back to top button
error: Content is protected !!