A2Z सभी खबर सभी जिले की

समाचार

छत्तीसगढ़ - 29 शिक्षकों पर कार्रवाई: इंस्पेक्शन के दौरान दिखा अजब-गजब मामला, कहीं समय से पहले स्कूल बंद, कहीं बिना छुट्टी रहे गुरुजी गायब

इंस्पेक्शन के दौरान आज कई स्कूलों में शिक्षक गायब मिले। जिसके बाद विभाग ने 29 शिक्षक शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही का है। जहां विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा आर.एन. चन्द्रा के नेतृत्व में आज स्कूलों का ताबड़तोड़ इंस्पेक्शन किया गया।इस्पेक्शन के दौरान 29 शिक्षक/ शिक्षिका मिले। बीईओ ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन काटने का आदेश दिया है। शनिवार को को छापामार कार्यवाही हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पेण्ड्रा आरएन चन्द्रा के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से निरीक्षण की योजना बनाई, जिसमें विकास खण्ड पेण्ड्रा अंतर्गत संकुल समन्वयक के माध्यम से संकुल केन्द्र बदलकर शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कुछ शिक्षक/ शिक्षिका शाला समय पर स्कूल नहीं पहुंचे एवं कुछ शिक्षक / शिक्षिका शाला बंद होने के पहले स्कूल छोड़कर चले गये। इस तरह विकास खण्ड पेण्ड्रा के शालाओं से 29 शिक्षक / शिक्षिका अनुपस्थित पाये गये। इन सभी शिक्षको को कारण बताओं नोटिस एवं वेतन कटौती की कार्यवाही की जायेगी।
अनुपस्थित शिक्षकों में मेनका चौधरी, कृष्ण कन्हैया साहू मा०शा० जुनवानीपारा, विनोदगीर गोस्वामी प्रा०शा० देवरीखुर्द, गंगा नागेश, अनुज अग्निहोत्री मा०शा० देवरीखुर्द, तेजेश्वर सिंह पोटटाम प्रा०शा० लोहारपारा, ईश्वर सिंह पैकरा भाशा सोनबचरवार, कुठ देवकुमारी पुचे, प्रेमसिंह आर्मी प्रा०शा० मुढाटोला विशेषर कु० श्वेता कारवाहा प्राध्शा० मुवाटोला माडी, जयकुमार त्रिपाठी, पवन कुमार साहू श्री मनीराम बन्द्रा माठशा० सरखोर मंजूला सोनी प्रा०शा० पनकोटा, दीक्षा शर्मा, वेदसिंह वाकरे प्राध्शा० शिवटोला, स्वरूप सिंह सिन्द्राम प्रा०शा० खारपारा तिलोरा तेजसिंह पैकरा प्रा०शा० चोबेपारा खरती सविता गुप्ता क०मा०शा० बचरवार, सुजीत रात्रे माठशा० उरांवपारा खरडी, गीता सिन्द्राम प्रा०शा० पनिकानपारा, फूलचंद पैकरा प्रा०शा० घाटबहरा, राजकुमार राज, श्री राजकुमार संहत. श्री अमृतलाल नागरे मा०शा० घाटमहरा, संजय कुमार केशर, भीगन श्रीवास मा०शा० बम्हनी, शशि तिवारी माठशा० अडभार शामिल हैं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!