
*केवलारी थाना प्रंगण में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक*
संवाददाता बसंत यादव
- केवलारी शांति समिति की बैठक संपन्न जिसमें केवलारी SDM एवं केवलारी तहसीलदार, द्वारा निर्देश दिया गया नव रात्रि पर्व शांति पुर्वक मनाया जाए केवलारी के सभी दुर्गा पंडाल समितियों को निर्देश दिया गया कि पंडालों एवं प्रतिमा विसर्जन के समय पर फिल्मी गाने पर लगाया गया प्रतिबंध नगर परिषद केवलारी को निर्देश दिया गया प्रतिमा विसर्जन के स्थान बैनगंगा नदी की साफ सफाई और लाईट की व्यवस्था किया जाए खेरमाई मंदिर केवलारी से सागर नदी तक लाईट की व्यवस्था सागर नदी की साफ-सफाई कि जाएं बैठक में उपस्थित केवलारी नगर की सभी दुर्गा समिति एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक, शिव चौधरी नगरपरिषद उपाध्यक्ष , श्री देवीसिंह बघेल जी भाजपा किसान मोर्चा, कमल ठाकुर जी, जगन्नाथ साहु जी अरुण चौरसिया जी, राष्ट्रीय बजरंग दल ज़िलामहामंत्री राजेश कुमार बघेल, जिला मीडिया प्रभारी बसंत यादव,संदीप बघेल,पत्रकार साथी पवन यादव, रमाकांत महोबिया, सुधीर पांडे, बसंत यादव इंडिया न्यूज दर्पण, रमाकांत त्रिपाठी, केवलारी दुर्गा समितियों के सदस्य मौजूद रहे।
[yop_poll id="10"]