
सहारनपुर। “ऑपरेशन सवेरा” : सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार
सहारनपुर। नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर ले जाने के उद्देश्य से परिक्षेत्र सहारनपुर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत थाना सरसावा पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक वांछित व शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 11 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र श्री अभिषेक सिंह के निर्देश पर चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिसका मकसद मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री पर सख्त रोक लगाना है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के आदेश, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नकुड़ के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सरसावा विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रवीण उर्फ कल्लु पुत्र कदम सिंह उर्फ भोला, निवासी मौ. हरिजनाना कस्बा थाना सरसावा सहारनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अम्बाला रोड से ईदगाह रोड पर बाग के पास से आरोपी को दबोचा गया। गिरफ्तारी के बाद थाना सरसावा पर मुकदमा अपराध संख्या 339/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त प्रवीण उर्फ कल्लु एक अभ्यस्त किस्म का अपराधी है, जो पहले भी आबकारी अधिनियम में पकड़ा जा चुका है। उसके विरुद्ध वर्ष 2022 में मुकदमा अपराध संख्या 129/22 धारा 63 आबकारी अधिनियम थाना सरसावा में दर्ज है। पुलिस ने बताया कि नशा कारोबार के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच की जा रही है, ताकि इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह स्वयं नशे का आदी है। उसने बताया कि वह स्मैक प्रायः हाईवे किनारे से गुजरने वाले ट्रक चालकों से खरीदता था। उसमें से कुछ हिस्सा खुद के इस्तेमाल के लिए बचाकर रखता और बाकी नशेड़ी लोगों को बेच देता था। इससे उसकी अच्छी कमाई हो जाती थी और उसका नशे का खर्चा भी निकल जाता था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र (1128), हेड कांस्टेबल कुलदीप (110) थाना सरसावा सहारनपुर शामिल रहे। टीम ने आरोपी को पकड़ने के बाद आवश्यक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया।
DIG सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह ने कहा— “नशा न केवल व्यक्ति का जीवन बर्बाद करता है बल्कि समाज को भी खोखला करता है। हमारा लक्ष्य सहारनपुर परिक्षेत्र को नशा मुक्त बनाना है और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” वहीं थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि थाना सरसावा पुलिस लगातार नशे के खिलाफ मुहिम चला रही है और क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं है।
यह कार्रवाई “ऑपरेशन सवेरा” की सफलता को दर्शाती है। नशा तस्करों की गिरफ्तारी से न केवल अवैध कारोबार पर रोक लगेगी बल्कि युवाओं को नशे की लत से बचाने में भी मदद मिलेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें और यदि आसपास कहीं भी नशे का कारोबार दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
✍️ रिपोर्ट : एलिक सिंह
संपादक – समृद्ध भारत समाचार / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📍 उत्तर प्रदेश महासचिव – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 +91 82175 54083