
हरदोई। जनपद को ऐतिहासिक भक्त प्रहलाद जी की नगरी के नाम से जाना जाता है। नगर क्षेत्र में स्थित प्राचीन प्रहलाद कुंड धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है। इस धरोहर के संरक्षण और विकास के लिए प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सौंदर्यीकरण कराने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है। कि संस्था सामाजिक और धार्मिक अभिरुचि वाली है, जो सनातन धर्म को मजबूत बनाने और जन कल्याण के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहती है। उन्होंने कहा कि हरदोई नगर का प्रहलाद कुंड न केवल अति प्राचीन और ऐतिहासिक धरोहर है, बल्कि धार्मिक महत्व से भी परिपूर्ण है। पत्र में कहा गया है कि यदि प्रहलाद कुंड का सौंदर्यीकरण कराया जाता है तो इसकी धार्मिक महत्ता में वृद्धि होगी। और यह स्थल हरदोई के निवासियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। समिति अध्यक्ष ने बताया कि प्रहलाद कुंड का विकास होने से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। और हरदोई की पहचान प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में और सशक्त होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है। कि इस ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित रखने और इसकी गरिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शीघ्र कार्यवाही की जाए।