चित्रकूट कामतानाथ जा रहे पैदल तीर्थयात्रियों का पुलिस चौकी खुरहंड में सम्मान
बाँदा, 20 अगस्त।
भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अमावस्या पर चित्रकूट जा रहे पैदल तीर्थयात्रियों का पुलिस चौकी खुरहंड में अनोखे अंदाज़ में स्वागत किया गया। चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर यज्ञ नारायण भार्गव ने यात्रियों को रुकवाकर हालचाल लिया और ससम्मान उनका अभिनंदन किया।
भार्गव ने सभी तीर्थयात्रियों को ठंडा जल, बिस्किट और कोल्ड ड्रिंक पिलाकर राहत पहुँचाई। इस दौरान मॉडल गाँव खुरहंड की ग्राम पंचायत अध्यक्ष संगीता देवी के प्रतिनिधि सोनू सिंह भी उपस्थित रहे।
पुलिस चौकी पर मिले इस आत्मीय व्यवहार की यात्रियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल यात्रा की थकान को कम करती है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास को भी गहरा बनाती है।
यात्रियों ने जहाँ सब इंस्पेक्टर भार्गव की सेवा भावना की सराहना की, वहीं पुलिस अधीक्षक बाँदा पलाश बंसल और योगी सरकार की जनहितकारी नीतियों की भी प्रशंसा की।