A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकिशनगंजपूर्णियाबिहार

किशनगंज ज़िले के जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने बताया कि पूरे ज़िले में यह महाअभियान 15 जून से 30 जून तक संचालित होगी

इस दौरान जनजातीय गांवों में जमीनी स्तर पर कैम्प लगाकर सेवा एवं सुविधा प्रदान किये जायेंगे

प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत पूरे जिले में महा अभियान चलाकर बुनियादी संरचनात्मक सुविधा एवं सेवा का विस्तार किया जाएगा । जिलाधिकारी श्री विशाल राज ने बताया कि पूरे ज़िले में यह महाअभियान 15 जून से 30 जून तक संचालित होगी । उन्होंने बताया कि इस दौरान जनजातीय गांवों में जमीनी स्तर पर कैम्प लगाकर सेवा एवं सुविधा प्रदान किये जायेंगे । इस दौरान आधार कार्ड निर्माण,राशन कार्ड निर्माण, आयुष्मान कार्ड निर्माण, जाति आवासीय प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड,जनधन एकाउंट, सामाजिक सुरक्षा का लाभ, टीकाकरण इत्यादि सेवा से आच्छादित किया जाएगा । इस प्रकार के कैम्प में अधिकारियों के साथ साथ स्थानीय लोगों , जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा ।

उल्लेखनीय है कि ज़िले में 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जनजाति की आवादी 64224 है । ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है । ज़िले में PVTG एवं जनजातीय गांवों को चिह्नित किया गया है एवं सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय सीमा के अंदर प्रदान की जाने वाली सभी सेवा एवं सुविधा को सैचुरेट कर लिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!