
उपायुक्त के निर्देश पर दुमका में रक्त की उपलब्धता को सुनिश्चित करने और किसी भी आकस्मिक स्थिति में रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से, जिला प्रशासन द्वारा आगामी माह में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं अनुमंडलों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कुल 10 शिविरों की तिथि एवं स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं।
रक्तदान शिविरों की शुरुआत 25 अगस्त 2025 को प्रखंड–सह–अंचल कार्यालय, मसलिया से होगी। इसके पश्चात 1 सितंबर को जरमुंडी, 8 सितंबर को शिकारीपाड़ा, 15 सितंबर को रामगढ़, 23 सितंबर को जामा, 3 अक्टूबर को काठीकुंडी, 10 अक्टूबर को सरैयाहाट, 17 अक्टूबर को रानीश्वर, 24 अक्टूबर को गोपीकांदर तथा 31 अक्टूबर 2025 को दुमका मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्रत्येक प्रखंड–सह–अंचल पदाधिकारी को अपने तिथि के अनुसार रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया गया है। आमजन से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में भाग लें और जरूरतमंदों को जीवनदान देने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।