
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने आज जिला ब्लड बैंक का निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएँ, ताकि ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता की सूची हमेशा अद्यतन रहे और डॉक्टर तथा स्टाफ की ड्यूटी का शेड्यूल स्पष्ट रूप से दर्ज हो। इसके साथ ही बायोमैट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान शिविरों के आयोजन के लिए सिविल सर्जन एक कैलेंडर तैयार कराएँ, जिससे पूरे जिले में योजनाबद्ध तरीके से शिविर लगाए जा सकें। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ब्लड बैंक का फ्रिज खराब है, जिसे शीघ्र दुरुस्त कराने के आदेश दिए गए। साथ ही, सुप्रिटेंडेंट को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया कि सभी आवश्यक मशीनें कार्यशील स्थिति में उपलब्ध रहें।
उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है और प्रशासन का दायित्व है कि रक्त की किसी भी स्थिति में कमी न होने पाए। इस अवसर पर उन्होंने जनसामान्य से भी अपील करते हुए कहा कि लोग आगे बढ़कर स्वेच्छा से रक्तदान करें और मानवीय जीवन बचाने के इस महाअभियान से जुड़ें।