
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 21अगस्त 2025//भटगांव //भटगांव तहसील में शासकीय दर पर यूरिया और डीएपी खाद की भारी किल्लत को लेकर कांग्रेसियों ने गुरुवार को तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मोटरसाइकिल रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुँचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस का आरोप है कि किसान सरकारी सोसाइटियों में खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं, जबकि खुले बाजार में मुनाफाखोरी कर महंगे दामों पर खाद बेचा जा रहा है। इससे किसानों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। कांग्रेसजनों ने साफ कहा कि यह भाजपा सरकार का किसानों के साथ खुला विश्वासघात और सौतेला व्यवहार है।
चेतावनी देते हुए कांग्रेस ने मांग की कि तत्काल शासकीय दर पर खाद उपलब्ध कराया जाए, अन्यथा बड़े आंदोलन की राह पकड़ी जाएगी।
इस दौरान रुपनारायण सिंह, गुलाम मुर्तुजा खान, प्रवेश दुबे, विक्रांत साहू, रमा हिरवानी, किशोर निराला, परमानंद साहू, अप्पू नवरंग, रामकुमार साहू, राजकुमार सोनवानी, राजेश केसरवानी, लक्ष्मण जुलाहे, अमृत साहू, गोपाल यादव, प्रमोद कर्स समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।