[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

*आदिम जनजाति माल पहाड़िया समुदाय की पहली जेपीएससी सफल अभ्यर्थी बबीता कुमारी को दुमका आईजी ने किया सम्मानित*

*आदिम जनजाति माल पहाड़िया समुदाय की पहली जेपीएससी सफल अभ्यर्थी बबीता कुमारी को दुमका आईजी ने किया सम्मानित*

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

झारखंड के आदिम जनजाति माल पहाड़िया समुदाय की बेटी बबीता कुमारी ने इतिहास रचते हुए झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। यह उपलब्धि इसलिए भी विशेष है क्योंकि वह अपने समुदाय से इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली पहली अभ्यर्थी बनी हैं।

उनकी इस प्रेरणादायी सफलता पर दुमका रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने आज आईजी कार्यालय में आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में बबीता को सम्मानित किया। समारोह में आईजी ने बबीता को फूलों का गुलदस्ता, पारंपरिक परिधान, एक शॉल, तथा पंडित अनूप कुमार बाजपेई की पुस्तक “पूर्वी भारत में दुमका जिला की धार्मिक-सांस्कृतिक-पुरातात्विक झलक” भेंट की।

इस अवसर पर आईजी सिन्हा ने कहा:
“बबीता अपने समाज के लिए एक ज्योति समान हैं। आपके द्वारा अर्जित की गई यह सफलता न केवल आपके परिवार के लिए, बल्कि पूरे माल पहाड़िया समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। आपकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को आगे बढ़ने का मार्ग दिखाएगी।”

सम्मान ग्रहण करते हुए बबीता कुमारी ने अपनी भावनाएँ प्रकट कीं। उन्होंने कहा:
“हमारे समाज की प्रगति में सबसे बड़ी बाधाएँ नशा सेवन और कम उम्र में होने वाले विवाह हैं। मैं इन समस्याओं को दूर करने और अपने समुदाय को शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगी।”

कार्यक्रम में बबीता की मां राखी देवी, दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खैरवार सहित कई अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!