
चित्रकूट 21 अगस्त 2025
भाद्रपद अमावस्या मेला को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्तिगत अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा की उपस्थिति में राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट के साथ ब्रीफिंग की गई।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन डॉ संजीव गुप्ता, आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा राजेश एस., जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में भाद्रपद मास की अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट के साथ ब्रीफिंग की गई। पूरे मेल को सकुशल संपन्न करने के लिए 7 जोन व 20 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा 15 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 18 थाना प्रभारी निरीक्षक, 30 निरीक्षक, 215 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, 12 महिला उप निरीक्षक, 730 हेड/ कांस्टेबल, 110 महिला कांस्टेबल,10 उ0नि0 टीपी,72 कांस्टेबल टीपी,02 फ्लड पीएसी, दो पीएससी कंपनी,02 प्लाटून पीएसी,01 बीडीएस,01 एएसचेक,04 फायर टेण्डर,02 डॉग स्क्वाड की डियूटी लगाई गई है।
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि आप लोग मेला को सकुशल संपन्न कराए। इसके पहले भी अन्य जनपदों में भी आप लोगों ने मेला कराया होगा यह धार्मिक मेला है इसमें श्रद्धालु आते हैं इसमें कोई वीआईपी कार्यक्रम नहीं है श्रद्धालुओं के साथ उचित व्यवहार करें जो श्रद्धालु की समस्या हो उसको अच्छी तरीके से बताया जाए प्रशासन की छवि जनता के बीच अच्छी जानी चाहिए सेवा भाव के साथ ड्यूटी करें सभी पुलिस व प्रशासन के लोग कोई भी परेशान यात्री है तो उसकी मदद अवश्य करें जो मूलभूत सुविधाएं यात्रियों के लिए हैं उसके बारे में भी बताया जाए कंट्रोल रूम खोया पाया केंद्र सक्रियता के साथ चले उन्होंने सभी जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों से कहा कि भ्रमणशील रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराए इसी प्रकार सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी भी भ्रमण शील रहकर कार्य करें आपस में तालमेल बनाकर ड्यूटी करें सभी लोग अपने आईडी कार्ड अवश्य पहनें जब तक प्रतिस्थानी ना आ जाए तब तक स्थल नहीं छोडेंगे यह सभी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी व पुलिस फोर्स सुनिश्चित करें। भीड़ को देखते हुए जो फोर्स ड्यूटी में तैनात है उनको दिशा निर्देश भी देते रहें ताकि वह भी सतर्क रहकर ड्यूटी करें लाउड हेलर, सीटी भी पुलिस फोर्स अपने साथ रखें बरसात के दृष्टिगत रेनकोट की भी व्यवस्था रखें, मैं सभी से आशा करता हूं की भाद्रपद मास के अमावस्या मेला को भी हर माह की अमावस्या मेला की तरह सकुशल संपन्न कराया जाएगा।
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार ने कहा कि यह भादप्रद मास की अमावस्या का मेला है मेला अधिक रहेगा अच्छी तैयारी जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया है सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से करेंगे सभी अधिकारी कर्मचारी सतर्क रहकर कार्य करेंगे तो हम लोग मेला को सकुशल संपन्न करायेंगे छोटी सी घटना बड़ा रूप लेती है उसको तत्काल समाधान करें छोटी सी घटना से हम बड़ी घटना को रोक सकते हैं जो कमियां पहले थी वह अब ना हो उसमें सुधार होना चाहिए सभी विभाग जिनको दायित्व जो दिया गया है वह मुस्तैदी के साथ कार्य करें कंट्रोल रूम 24 घंटा संचालित रहे बरसात को देखते हुए मंदाकिनी गंगा में बाढ़ आ सकती है मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहे जिन अधिकारियों की ड्यूटी संवेदनशील स्थलों पर लगी है वह सतर्क रहकर मेला को सकुशल संपन्न करायेगे।
पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा ने कहा कि हर माह अमावस्या मेला चित्रकूट में होता है लेकिन भाद्रपद मास का अमावस्या मेला बड़ा है जिन पुलिस अधिकारियों व फोर्स की ड्यूटी लगी है वह सतर्कता के साथ ड्यूटी करें रामघाट बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है वहां पर कड़ी नजर रखते हुए सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी कार्य करेंगे किसी भी श्रद्धालुओं को समस्या नहीं होना चाहिए वाहनों का प्रवेश जहां तक है वहां तक जाने दे परिक्रमा मार्ग में भी सभी लोग अच्छी तरीके से ड्यूटी करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा की सभी मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी तथा पुलिस फोर्स हम सभी को इस मेला को सफलतापूर्वक संपन्न कराना है मेला के दौरान जिस किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को अगर कोई समस्या आए तो तत्काल अवगत कराएं उसका समाधान कराया जाएगा सभी मेला में लगे अधिकारी कर्मचारी आपस में सामंजस्य स्थापित करके मेला को सकुशल संपन्न कराए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी व फोर्स जो मेला में लगाए गए हैं वह अपने-अपने पालियों पर समय से निर्धारित स्थलों पर तैनात रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराए बरसात को देखते हुए वाहनों के लिए जो पार्किंग बनाई गई है वहां पर अगर समस्या होगी तो सड़कों के किनारे पार्किंग कराई जाएगी तभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारी आपस में तालमेल बनाकर ही ड्यूटी करेंगे रामघाट पर जिन लोगों की ड्यूटी लगी है वह सतर्क रहकर अपनी ड्यूटी करें प्लाटून कंपनी गोताखोर नाव की व्यवस्था भी की गई है मां मंदाकिनी गंगा में नहाने के दौरान किसी भी श्रद्धालु की डूबने से मौत नहीं होना चाहिए यह आप सभी लोग सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम ने कहा कि मेला 21 अगस्त से 24 अगस्त तक रहेगा इसको सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने 7 जोन एवं 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित 11 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व दो कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है। इस मेला लगभग 12 से 15 लाख तक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसकी जहां पर ड्यूटी लगाई गई है समय से तत्परता के साथ कार्य करेंगे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह,अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव,उप जिलाधिकारी कर्वी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ मेला प्रभारी कर्वी पूजा साहू, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भूपेश द्विवेदी, सहित संबंधित अधिकारी एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहा।