[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

मारपीट कर जबरियाँ दस हजार रुपया लेने का दरोगा संदीप यादव पर लगा आरोप

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। मारपीट कर जबरियाँ दस हजार रुपया लेने का दरोगा संदीप यादव पर लगा आरोप ।।

💫दरोगा संदीप के ट्रैपिंग हेतु थाने तक आ चुकी है एण्टी करप्टीशन की टीम -पीड़ित

💫चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में फेल कप्तानगंज पुलिस पीड़ितों से जबारियाँ कर रही धन उगाही।

💫कौड़ी कोल के महेन्द्र चौधरी ने दरोगा संदीप यादव पर लगाया गंभीर आरोप।

      बस्ती ।। कप्तानगंज थाने पर तैनात दरोगा संदीप यादव पर कौड़ी कोल गाँव के निवासी महेन्द्र चौधरी पुत्र जगप्रसाद ने मारपीट कर जबरियाँ अल्टो गाड़ी बनवाने हेतु जेब में रखे दस हजार रुपया ले लेने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक बस्ती से किया है।

        पुलिस अधीक्षक को भेजे पत्र में शिकायतकर्ता ने लिखा है कि संदीप यादव जो कि कप्तानगंज थाने में दरोगा हैं शिकायतकर्ता को थाने पर यह कहकर बुलाए कि तुम्हारे नाम से मुकदमा दर्ज है आधार कार्ड दे जाओ । जब शिकायतकर्ता दिनाँक 18 अगस्त 2025 को 11 बजे थाने पहुँचा तो दरोगा संदीप यादव द्वारा अकारण उसे थाने पर बैठाए रखा गया व मारा – पीटा गया उसकी जेब में अल्टो गाड़ी बनवाने हेतु रखा गया दस हजार रुपया भी ले लिया गया तथा धमकी दी गयी कि कहीं मुँह नहीं खोलना नहीं तो झूठे मुकदमें में फँसाकर जेल भेजकर जिन्दगी बर्बाद कर दूँगा । पूरे घटनाक्रम से भयभीत होकर शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत बिजलेंस गोरखपुर से किया था परन्तु अभी तक आरोपी दरोगा विजलेंस की ट्रैपिंग से बाहर हैं । शिकायती पत्र के माध्यम से मामले को पुलिस अधीक्षक से संज्ञानित कराते हुए दरोगा संदीप यादव द्वारा जबरियाँ लिए गए दस हजार रुपया वापस दिलाकर अपनी सुरक्षा किए जाने की माँग शिकायतकर्ता ने किया है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!