
जन्माष्टमी के छठे दिन लड्डू गोपाल की छटियारी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। धनबाद के मनाईटांड़ स्थित झारखंड किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य सुनैना किन्नर के आवास पर इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं और लड्डू गोपाल की प्रतिमा स्थापित कर भक्ति गीतों और नाच कर लड्डू गोपाल की छटियारी मनाया। वही सुनैना किन्नर ने बताया कि “आज हम सभी लड्डू गोपाल की छटियारी मना रहे हैं। इस अवसर पर मैंने सभी के लिए दुआ की है कि हर घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहे।
[yop_poll id="10"]