[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

महुली में पूजा अर्चना के बाद श्री रामलीला का रिहर्सल शुरू

स्थानीय कलाकारों द्वारा होता है मंचन

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

महुली सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
श्री राजाबरियार शाह रामलीला मंडली महुली के कलाकारों ने श्री रामलीला  मंचन का रिहर्सल पूजन अर्चन करके शुरू कर दी है।

दशहरा एवं शारदीय नवरात्रि पर होने वाला महुली का ऐतिहासिक रामलीला का रिहर्सल का शुभारंभ बुधवार को रात्रि में 8बजे से महुली खेल मैदान में स्थित रामलीला मंच के कक्ष में विधि विधान से पूजन करके किया गया। जिसमें व्यास दिलीप कुमार कन्नौजिया के नेतृत्व में स्थानीय कलाकारों द्वारा रिहर्सल शुरू किया गया ।जिसमे रामलीला मंडली के महंत दयाराम कन्नौजिया, उप महंत प्रेमचंद कन्नौजिया,डायरेक्टर विश्वनाथ शर्मा ,उप डायरेक्टर कृष्ण मुरारी कन्नौजिया,सहित लगभग 30 पात्रों ने श्री राम लीला का मंचन को लेकर उत्साह पूर्वक अपना _अपना अभिनय को लेकर उत्साहित दिख रहे हैं। रामलीला में श्री राम का अभिनय करने वाला स्थानीय कलाकार अमरेश कुमार कन्नौजिया ने बताया कि कुछ दिनों के बाद सभी ग्रामवासियों के बैठक होगी जिसमें कमेटी का गठन किया जाएगा। और आगे की रूप रेखा तैयार किया जाएगा जिससे कि विजय दशमी पर्व पर होने वाले इस ऐतिहासिक रामलीला का मंचन किया जा सके। उन्होंने ने बताया कि कलाकारों द्वारा प्रतिदिन रिहर्सल किया जा रहा है

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!