

भिलाई। वरिष्ठ नागरिक महासंघ के तत्वावधान में 21 अगस्त को वैशाली नगर सियान सदन में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के 67 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया । सम्मान में श्रीफल, पुष्प, अंगवस्त्र भेंट की गई और दीर्घायु तिलक लगाकर आरती उतारी गई। सम्मान पाकर सभी बुजुर्गों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी। अनेक बुजुर्गो की आंखें खुशी से भर आईं।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि समाज में हमारे बुजुर्ग अनुभव, ज्ञान, परंपरा और संस्कृति के संवाहक एवं मार्गदर्शक हैं। हमें उनका सम्मान करना चाहिए। नई पीढ़ी उनके व्यापक अनुभवों का लाभ उठाकर बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकती है।
वरिष्ठ नागरिक दिवस की अवधारणा बताते हुए उन्होंने कहा कि यह दिवस बुजुर्गो के योगदान एवं उपलब्धियों को सम्मानित करने, उनके अधिकारों की रक्षा करने और उनके कल्याण के लिए समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। बुजुर्गो को केवल अतीत का हिस्सा नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के वर्तमान और भविष्य के निर्माण का सूत्रधार मानना चाहिए। बुजुर्गो को केवल प्यार, अपनापन एवं सम्मान ही चाहिए। वृद्धावस्था को बोझ न मानकर जीवन का महत्वपूर्ण एवं गरिमामय सोपान समझा जाए। समाज एवं सरकार को चाहिए कि बुजुर्गों के स्वास्थ्य, आर्थिक सुरक्षा, सामाजिक सहभागिता एवं मान सम्मान की उचित व्यवस्था करे। बुजुर्गों को सम्मान, सुरक्षा और समान अधिकार दिए जाने पर बल दिया गया। आरंभ में महासंघ के निवृत्तमान अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने स्वागत भाषण देते हुए सभी को वरिष्ठ नागरिक दिवस की शुभकामनाएं दी। समारोह में वरिष्ठ नागरिकों के लिए शासन की योजनाओं की भी जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, निवर्तमान अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सहगल, महासचिव गजानंद साहू, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, संयुक्त सचिव महेंद्र सोनवानी, दिनेश मिश्रा, हुकुमचंद देवांगन, डॉ कांतिलाल विश्वकर्मा, बाबूलाल साहू, दुलार दास साहू, फूलचंद साहू, सुरेश चंद्र जैन, रतनलाल गोयल, सुखी राम जांगड़े, शिवप्रसाद साहू, नामदेव मोरे, डी. ए. करमकार, श्रीमती छाया विश्वकर्मा आदि सहित सियान सदनों के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन गजानंद साहू एवं आभार प्रदर्शन दिनेश कुमार गुप्ता ने किया।
