
रामगढ़: राज्य के सरकारी स्कूलों में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने हेतु खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025 का प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का दूसरे दिन का आयोजन गुरुवार को उच्च विद्यालय रामगढ़ परिसर मे किया गया।गुरुवार के खेल मे अंडर -19 बालक कबड्डी मे रामगढ़ उच्च विद्यालय तथा उपविजेता ठाडीहाट उच्च विद्यालय रहा। वहीं अंडर 17 व 19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का ख़िताब ठाडीहाट उच्च विद्यालय के नाम रहा इन खेलो के अलाव अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग के बालक व बालिका वर्ग के लिए कबड्डी, खोखो के खेल सम्पन्न कराये गए।वहीं बता दें की शुक्रवार को अंडर 14,17 तथा 19 बालक व बालिका वर्ग का फुटबॉल मैच होगा।जीतने वाले सभी प्रतिभागी व टीमों को बीपीओ आनंद शंकर मुर्मू, रामगढ़ उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक दयामय मंडल के द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।साथ ही जीतने वाले खिलाड़ी व टीमों को प्रधानाध्यापक व बीपीओ के द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई।मौके पर आनन्द कुमार,नजीसूल हक प्रखंड साधन सेवी रामगढ़,सुभाष चंद्र बास्की स.शि., वासिल टुडू स.शि., सुनील कुमार मुरमू स.शि., स्टीफन मुर्मू स.शि., प्रेम हेंब्रम स.शि.,मीनू मरांडी, हीरालाल राय, योगेंद्र प्र भगत नवनीत कुमार व अन्य शारीरिक शिक्षा शिक्षक उपस्थित रहे।