
कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय ट्रेनिंग गुरुवार से आयोजित की गई।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण गुरुवार से 23 अगस्त तक चलेगा,पुनः दूसरे सेक्टर का अगले तीन दिनों तक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।जिसमे 238 केंद्र की सेविका को 3 दिवसीय ट्रेनिंग दिया जाएगा। गुरुवार को सेक्टर 1 2 और 3 की सेविकाएं उपस्थित थी जो शुक्रवार और शनिवार भी उपस्थित रहेगी।बताते चलें की पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक पहल है जिसका उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षा और पोषण दोनों को एक साथ लाना है।यह कार्यक्रम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा में प्रशिक्षण प्रदान करता है, ताकि वे बच्चों को खेल-आधारित गतिविधियों और पोषण संबंधी शिक्षा के माध्यम से बेहतर ढंग से शिक्षित कर सकें।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा,बाल विकास परियोजना की प्रखंड समन्वयक सह प्रभारी महिला पर्यवेक्षिका अर्पणा कुमारी,पर्यवेक्षिका
मीना कुमारी,लिपिक फ़रसीला कुमारी टुडू व आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद रही।