
सिद्धार्थनगर के थाना त्रिलोकपुर क्षेत्र के ग्राम पलेसर में बुधवार को भाई-भाई के बीच जमीनी विवाद हिंसक रूप में बदल गया। आत्मा प्रसाद जब अपनी दुकान खोलने गए, तब उनके भाई सुनील कुमार ने परिजनों के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया
आत्मा प्रसाद के अनुसार दोनों भाइयों के बीच घर का बंटवारा पहले ही हो चुका है। इसकी स्टाम्प प्रति भी उनके पास मौजूद है। इसके बावजूद सुनील कुमार विवाद करता रहता है।
पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने उन्हें तत्काल मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार दोनों भाइयों में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार पंचायत के माध्यम से समझौते की कोशिश की गई। लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।