
संशोधित
प्रेस विज्ञप्ति
गया में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर ऊर्जा सचिव ने किया विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण
गया, 21 अगस्त 2025:
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 22 अगस्त को प्रस्तावित गया दौरे के मद्देनज़र ऊर्जा सचिव, बिहार सरकार, श्री मनोज कुमार सिंह ने आज गया में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार एवं गया के जिला अधिकारी श्री शंशाक शुभांकर भी उपस्थित रहे ।
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र का दौरा किया। ऊर्जा सचिव ने कार्यक्रम के दौरान निर्बाध एवं सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए विद्युत व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
इसके साथ ही ऊर्जा सचिव ने गया शहर के उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने हेतु वितरण प्रणाली को और सशक्त बनाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी फ्यूज कॉल सेंटरों की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावशाली बनाया जाए, ताकि उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके।
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार ने भी उपस्थित पदाधिकारियों के साथ मंथन करते हुए कहा कि उपभोक्ता सेवा में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने पर बल दिया।
इसी क्रम में ऊर्जा सचिव ने भूपेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन लिमिटेड से स्थल भ्रमण के दौरान बक्सर थर्मल पावर प्लांट के सम्बन्ध में चर्चा की।
इस अवसर पर गया के विद्युत आपूर्ति अंचल के विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री संदीप प्रकाश एवं SBPDCL के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़