
सिद्धार्थनगर में यूरिया खाद की कमी से किसानों का गुस्सा सड़कों पर उतर आया। प्राथमिक ग्रामीण सहकारिता समिति धेन्सा नानकार पर गुरुवार को करीब 500 किसानों ने यूरिया वितरण में अनियमितता का विरोध किया।
किसान रात 3 बजे से ही समिति के बाहर लाइन में खड़े थे। समिति ने सुबह 9 बजे यूरिया वितरण का वादा किया था। लेकिन दोपहर तक न तो कोई कर्मचारी आया और न ही वितरण हुआ। इससे नाराज किसानों ने नेशनल हाईवे परकरीब एक घंटे तक जाम लगाया।
किसानों का आरोप है कि समिति और कृषि विभाग की मिलीभगत से यूरिया का अवैध कारोबार चल रहा है। इससे उनकी खरीफ फसल प्रभावित हो रही है। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने यूरिया कालाबाजारी बंद करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
[yop_poll id="10"]