[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्तीसिद्धार्थनगर 

बस्ती से रवाना हुआ पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार वाहन

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती से रवाना हुआ पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार वाहन ।।

बस्ती। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए वृहस्पतिवार को मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह और जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आयुक्त कार्यालय, बस्ती मंडल से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन द्वारा बस्ती शहर के शास्त्री चौक, गांधी नगर, रोडवेज, दक्षिण दरवाजा, रेलवे रोड, पुरानी बस्ती, पाण्डेय बाजार, मंगल बाजार, मालवीय रोड, ब्लॉक रोड और बड़ेबन चौराहे तक पोस्टर, बैनर, पैम्फलेट और ऑडियो क्लिप के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।

     अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत सोलर रूफटॉप से उत्पादित बिजली पूरी तरह मुफ्त होगी। उपभोक्ता अपनी जरूरत का उपयोग करने के बाद अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में भेज सकेंगे, जिसे नेट मीटरिंग के जरिए बिल से समायोजित किया जाएगा। प्रति किलोवाट संयंत्र के लिए 10 वर्ग मीटर छायारहित छत की आवश्यकता होती है और यह औसतन 4-5 यूनिट प्रतिदिन बिजली पैदा करता है।

     बस्ती जिले में 15 हजार घरों पर सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, लेकिन अब तक केवल 706 संयंत्र ही स्थापित हो सके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, उपभोक्ता 3-4 वर्षों में अपनी लागत निकाल लेते हैं और संयंत्र का जीवनकाल लगभग 25 साल होता है। यानी शेष 21 वर्षों तक उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ मिलता रहेगा।

     इस अवसर पर जिलाधिकारी संतकबीर नगर आलोक कुमार, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ. राजा गणपति आर, मुख्य विकास अधिकारी बस्ती सार्थक अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी संतकबीर नगर जयकेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर बलराम सिंह, परियोजना अधिकारी यूपी नेडा बस्ती डॉ. राजमंगल चौधरी, रोहित सोनी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और वेन्डर्स मौजूद रहे।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!