
(बुलंदशहर )आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में परिवहन विभाग द्वारा सड़कसुरक्षा के लिए वाहन चालकों की जागरूकता हेतु पुलिस लाइन में मानव श्रृंखला बनाई गई। कार्यक्रम में यातायात नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।जिलाधिकारी श्रुति ने यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। लोगों ने शपथ दोहराई कि वह यातायात नियमों का पालन करेंगे। साथ ही दूसरों को भी इसके लिए जागरुक करेंगे।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को याद किया गया और उनके द्वारा दिए गए ‘जय हिंद’ के नारे को भारत का राष्ट्रीय नारा बताया गया।एस एस पी श्लोक कुमार ने कहा कि वाहन चलते समय यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। इससे सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी और जान बचाई जा सकती है।जिलाधिकारी श्रुति ने सभी को सडक सुरक्षा के लिये जागरूक किया. कार्यक्रम मे जिलाधिकारी श्रुति एस एस पी श्लोक कुमार सीओ सिटी रोहित मिश्रा और अन्य प्रशासनिक लोग मौजूद रहे.