शाहगंज, शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो इसे पीएगा वह दहाड़ेगा इसी जज़्बे के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले इडेन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेखक इतिहासकार शाहनवाज कादरी का इस्तक़बाल करते हुए स्कूल के संस्थापक एवं प्रबंधक जनाब परवेज़ आलम भुट्टो ने उन्हें स्मृति चिन्ह् एवं अंग वस्त्र भेट किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के मशहूर बालरोग विशेषज्ञ डाॅक्टर नैय्यरे आजम ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर स्कूल में जो कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। सर्वोदय इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाला समय इन बच्चों का होगा।
इस अवसर पर नज्मुश साकिब, मुशीर अहमद, इफ्तेखार अहमद शेख कुतुबुद्दीन इत्यादि गणमान्य अतिथियों का पूरे जोशो खरोश के साथ इस्तक़बाल किया गया।
कार्यक्रम में इडेन पब्लिक स्कूल के के प्रिसिंपल शेख नज़रूल इस्लाम, नूरजहाँ गर्ल्स स्कूल की प्रिसिंपल मदीना बानो एवं स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाए उपस्थित रही।
2,504 Less than a minute