धमतरी @ धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक को गौरांवित करने बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है,केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया नई दिल्ली की विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2024 समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के हाथों हरदीभाठा सरपंच मुनेन्द्र कुमार ध्रुव ने ग्रहण किया.इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव और ग्राम पंचायत सचिव मदन सिंह
भी उपस्थित थे. गौरतलब है कि पंचायतों के बिच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा विभिन्न श्रेणीयों में प्रतिवर्ष यह पुरस्कार दिया जाता है इस वर्ष यह पुरस्कार कुल 15 राज्यों की 45 पंचायतों व संस्थाओं को दिए गये ग्राम पंचायत हरदीभाठा को मिले इस उपलब्धि से धमतरी जिला एवं नगरी तहसील का नाम गौरवान्वित हुआ है।
2,509 Less than a minute