श्री गंगानगर के वन मंडल सूरतगढ़ से गंग नहर के साइड पर लगे सफ़ेदे के हरे वृक्षों पर आरी लंबे समय से चल रही है।और इस सरकारी टेंडर पर एक एक सरकारी कर्मचारी वन विभाग की तरफ से लगाया गया है।सरकार ने वृक्षों को काटने का तो ठेका दे दिया है परंतु वृक्ष से छोटा बालन और पत्तों के उठाव के नाम पर लाखो रुपए का कुतरा कर के बेच रहे है कर्मचारी ।जब की इसका स्ट्रिंग ऑपरेशन हमारे पत्रकार ने किया तो इस कुतरे को भट्ठे पर 200 रु से लेकर 250 रु प्रति क्विंटलतक बेच जा रहा है ।मतलब हर 1000 टिंबर काटने के बाद कुतरा 250 से 300 क्विंटल निकलता है ।जिसका बाजार का रेट के हिसाब से कीमत दो लाख रु बनती है इस हिसाब से गंग नहर पर लगभग 1700 हरे वृक्षों की इस बार एक साथ कटाई का काम चल रहा है जिससे हजारे क्विंटल कुतरा करवा कर। बेचा जा रहा है।और कमाई सीधे तौर पर साइड इंचार्ज सुमेर सिंह शेखावत खुद ले रहे है हमारे रिपोर्टर ने जब इसका जवाब मांगा गया तो सीधे मिलकर बात करने को कहा गया जब मिले तो हमारे रिपोर्टर को इस कुतरे में से हिस्सा देने की बात कही गई ।जिसका पैसों के लेन देन का स्ट्रिंग ऑपरेशन हमारे रिपोर्टर के पास सुरक्षित है।बाद में डीएफओ साहब के मन्ना करने का हवाला देते हुए नहर से किसी ट्रॉली से पत्तों और बलान को भरकर फ़तुहीं से शिव पूरा हैड वाले रस्ते पर गन्ने के खेत और बाग के बीच इकठ्ठा करके और कुतरा करके ट्रॉलियां भरकर बेची गई है।सबसे पहले कुतरे का उठाव करवा कर अब टिंबर को गोदाम में सुरक्षित भेज रहे है।इस खेल में आज तक लाखो रु का खेल खेला जा रहा है सारी बात चित का स्ट्रिंग ऑपरेशन हमारे रिपोर्टर के पास वीडियो और ऑडियो सुरक्षित है जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।अब देखते है क्या कारवाही होती है या उच्च अधिकारी नीचे के कर्मचारियों के पक्ष में क्या तर्क देते है आप जुड़े रहे हमारे साथ वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज से गुरबचन सिंह ब्यूरो हैड श्री गंगानगर
2,548 1 minute read