भारतीय रिजर्व बैंक के नये गवर्नर 11 दिसंबर को अपना कार्यभार सम्हालेगें। केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के नये गवर्नर के नाम का ऐलान कर दिया है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री संजय मल्होत्रा जी भारतीय रिजर्व बैंक के नये गवर्नर होंगे। केंद्र सरकार के द्वारा सोमवार को उनके नाम की घोषणा की गई है। श्री संजय मल्होत्रा जी वर्तमान गवर्नर शशिकांत दास जी के स्थान पर पदभार ग्रहण करेगें। वर्तमान गवर्नर का कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। केंद्रीय कैबिनेट ने ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद के लिए श्री संजय मल्होत्रा जी के नाम पर अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। श्री मल्होत्रा जी राजस्थान कैडर के अधिकारी है। श्री मल्होत्रा जी ने अपने प्रशासनिक कैरियर के दौरान केंद्र सहित राज्यों के विभिन्न मंत्रालयों मे भी अपनी सेवा दे चुके है। वर्तमान मे श्री मल्होत्रा जी राजस्व मंत्रालय मे सचिव के पद पर कार्यरत है।
2,501 Less than a minute