ऑपरेशन कायाकल्प के तहत लखनऊ की टीम ने किया निरीक्षण
ठाकुरद्धारा। आंगनबाड़ी कंद्र और पंचायत भवन का ऑपरेशनकायाकल्प के तहत मूल्यांकन करने के लिए लखनऊ सेटीम आई तो हड़कंप मच गया। लखनऊ से डिप्टी डायरेक्टरप्लानिंग गोविंद सिंह के नेतृत्व में मूल्यांकन टीम ऑपरेशनकायाकल्प के तहत बोवदवाला और कुआंखेड़ा खालसा मेंपहुंची तो हड़कंप मच गया। बोवदवाला वाला में ग्राम प्रधानकिरन देवी और ग्राम पंचायत अधिकारी विकास राणा केसाथ सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेंद्र सिंह मौजूदरहे। टीम में टाइल्स और सौंदर्यकरण का बारीकी से निरीक्षणकिया। कुआं खेड़ा खालसा में ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मवीरसिंह और सहायक विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह की मौजूदगीमें ऑपरेशन कायाकल्प के तहत मूल्यांकन कर आंगनबाड़ीकेंद्र और पंचायत भवन को देखा गया। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद