पंद्रह प्रतिशत सब्सिडी सूत आपूर्ति की सुविधा प्रदेश भर में लागू करें;रुचिवीरा
मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद रुचि वीरा ने केंद्रीयकपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की। उन्होंने बुनकरोंकी समस्याएं रखीं। एक पत्र सौंपकर कहा कि सूत आपूर्ति मेंपंद्रह फीसरदी सब्सिडी व्यवस्था पूर्रे प्देश में लागू की जाए।उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जनपदों में सुविधाओं काअभाव है। इससे बुनकरों की हालत दयनीय हो गई है। कपड़ामंत्री को दिए मांग पत्र में सांसद रुचि वीरा ने कहा कि वस्त्रमंत्रालय भारत सरकार द्वारा बुनकर हथकरघा उद्योग कोदी जा रही सूत आपूर्ति योजना में 15 प्रतिशत सब्सिडी सूतआपूर्ति का क्रियान्वयन पूरे उत्तर प्रदेश में करवाया जाए। वस्त्रमंत्रालय भारत सरकार जो सुविधाएं देता है लखनऊ में बैठेएनएचडीसी लिमिटेड के अधिकारियों की भेदभाव पूर्ण नीतिके चलते इसका फायदा प्रदेश के कुछ ही जनपदों में मिलपाता है। इसी के चलते मुरादाबाद, बिजनौर, इटावा, हरदोई,सीतापुर और बाराबंकी के बुनकर हथकरघा उद्योग बर्बादी केकगार पर पहुंच चुर्क है। इस कारण बुनकर हथकरघा उद्योगसे जुड़े लोगों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।उन्होंने कहा कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री ने बातचीत के बाद सभीबिंदुओं का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद