अंबेडकरनगर घर-घर चलने वाले पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए अपर सीएमओ डा़ॅ रामानंद सिद्धार्थ ने मंगलवार को कटेहरी सीएचसी व कोल्ड चेन पॉइंट का औचक निरीक्षण किया। दो डॉक्टर लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए।
दोनों लोगों का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। जबाब संतोषजनक न रहा तो कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
10 से 13 दिसंबर तक घर-घर चलने वाले अभियान में 689 टीमें दवा पिलाने का काम कर रही हैं। समय से कोल्ड चेन से दवा का वितरण किया जा रहा है या नहीं, इसके निरीक्षण के लिए मंगलवार को अपर सीएमओ डॉ. रामानंद सिद्धार्थ ने कटेहरी सीएचसी और वहां बने कोल्ड चेन पॉइंट का निरीक्षण किया। बताया गया कि सुबह छह बजे ही वाहन दवा लेकर क्षेत्र में जा चुका है। अभियान के लिए दवा पर्याप्त मात्रा में मौजूद है।
अस्पताल की उपस्थिति के रजिस्टर का निरीक्षण किया तो डॉ. प्रिया मौर्या एक दिसंबर से और डॉ अवनीश रावत सात दिसंबर से अनुपस्थित पाए गए। दोनों चिकित्सकों का अनुपस्थित दिनांक का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
2,502 Less than a minute